Skip to main content

दुःख की उत्पत्ति

संख्या  -०१
अथ दुःख त्रिविधदुःखात्यन्तनिवृत्तिरयन्तपुरूषार्थ
अथ शब्देन मङ्गलाचरणं विद्यते तस्मात् इमानि त्रिधा आध्यात्मिकं, आधिभौतिकं आधिदैविकं इति दुःखानां अत्यन्तं निवृत्तिः मेव च तानि त्रयोभावद्येव अत्यन्तं षुरूषार्थ सिद्धिः तद्मेव मोक्षो भावः इति अभिधीयते
अथ शब्द से मंगला चरण के सिद्ध वचन के ग्रहण होता है तीन दुःख कि निवृत्ति से पुरुषार्थ के सिद्धि वहीं मोक्ष के भाव हैं ।
दुःख शब्दस्य उत्पत्तिः विषयस्य गतो भावे दुस् उपसर्गस्य संयोगे स्था धातोः सम्बन्धे दुःख शब्दस्य उत्पतिर्जायते इति चैन्।
मनो वै दूषितः दुष्टं नीचं च कठोरादि शब्द प्रयोग
दुःख शब्द की उत्पत्ति दुस्  उपसर्ग के साथ स्था धातु  से हुई है जिसका अर्थ होता है बुरा, दूषित, दुष्ट, नीच, कठिन , कठोर आदि । अर्थात वे भवनाएं जो आपके चित्त को दूषित करती हैं तथा आपको कष्ट, कठोरता अथवा बुराई का अनुभव कराती हैं वही दुःख हैं । इस दुःख को सुख का विपरित भाव भी माना जाता हैं  संख्या में दुःख तीन विभागों में वर्गिकरन किया गया हैं
१) अध्यात्मिक दुःख - शरीर और मनासिक रुप से होने वाले विपदाओं के कारण को आध्यामिक दुःख कहते इसके अन्तर्गत रोग, व्याधि आदि शारीरिक दुःख और क्रोध, लोभ आदि मानसिक दुःख हैं संख्या के अन्तर्गत अध्यात्मिक शब्द रूप के संबंध शरीर एवं मन के अध्यायन को अध्यामिक कहा हैं जैसे हमारे शरीर एवं मन कि विपदाओं केलिए अभिप्रेत किया गया है इस विपदाओं के उत्पादन कारण स्वयं मन या शरीर होता हैं अगर शरीर में पंच महाभूत के कमी के कारण त्रिदोष में जो विकृति जो उत्पन्न होता हैं उसे ही आध्यात्मिक दुःख कहा हैं ये उत्पन्न होने के कारण जैसे तत्व के मिथ्या ज्ञान या उसके अधिवश होना जैसे अर्थशास्त्र में अलफ्रड मार्शल  कहते हैं
Marshall's own words: “Political Economy or Economics is a study of mankind in the ordinary business of life; it examines that part of individual and social action which is most closely connected with the attainment and with the use of the material requisites of well-being.”  यहां कहना है जो भी उपयुक्त जीजों को व्याहारिक सत्ता में उपयोग से अभ्युदय हो लेकिन संख्या इससे आगे केहता हैं जिस उपयुक्त जीजों के विलक्षण को जानते हुए मनुष्य जो जीजों उपयोग प्रकृति संयोग से उपयोग जीवात्मा करता हैं उस hi जीजों के मिथ्या ज्ञान जो प्रकृति से मिलता है उससे दुःख मिलता हैं इनसे ही अध्यात्मिक दुःख कि उत्पत्ति होती हैं । इनमें मन और शरीर के रोग, व्याधि आदि शारीरिक दुःख और क्रोध, लोभ आदि मानसिक दुःख ग्रहण होता हैं। मनुष्य इन तात्विक रहस्य को जानता हैं उसमें दुःख उत्पन्न होता हैं
प्रश्न आध्यामिक दुःख के समाधान अगर औषध आदि के सेवन आदि से होता हैं उससे पुनः ग्रहण व्यार्थ हैं?
उत्तर नहीं क्यों कि औषधि सेवन इनके उपशमन होता है किन्तु इनके उत्पन्न होने के निवृत्ति नहीं होता है ऐसा नहीं हैं कि औषधि की सेवन के कारण फिर पृथक दुःख की उत्पत्ति नहीं होता है संख्या में इन दुःखों को रजोगुणी बताया हैं अर्थात बार बार उत्पन्न होने वाले बताया हैं इसलिए इसके पुनः ग्रहण निरर्थक नहीं हैं
२) आधिभौतिक दुःख :- आधिभौतिक दुःख आधि शब्द के अधि के साथ ज्ञा धातु के प्रयोग से आधि शब्द का प्रयोग होता हैं जैसे अधिजानति इति सः आधि जिसके अर्थ पड़ता हैं कि अनुभव करने वाल जो होता हैं उसे आधि कहा हैं किसके भौतिक अर्थात पंच महाभूत के बना शरीर के अनुभव करने वाले को आधिभौतिक कहां इसके उत्पत्ति भूतस्य इयं भौतिकं करके होता हैं अर्थात भूत अर्थात लिंग शरीर जो पंच महाभूत से बना हैं उससे ही भौतिक शरीर कहा हैं आधिभौतिक दुःख वह हैं  जो स्थावर, जंगम (पशु पक्षी साँप, मच्छड़ आदि) भूतों के द्वार अर्थात पंच महाभूत के शरीर द्वारा  उत्पन्न होता है उसे आधिभौतिक कहा हैं इनके कारण आध्यात्मिक दुःख उत्पन्न होता हैं। उदाहरण केलिए जैसे सर्प आदिके काटने से दुःख उत्पन्न होता हैं।
३) आधिदैविक दुःख :- आधि दैविक अर्थात देवताओं के या प्रकृति शब्द से जो उत्पन्न हो जाते हैं जैसे आँधी, वर्षा, बज्रपात, शीत, ताप इत्यादि से जो दुःख उत्पन्न होता हैं उसे आधिदैविक कहा हैं। यहां दैविक शब्द देवता शक्ती संबंध से जो विपाद उत्पन्न होता हैं या प्रकृति के संयोग वश कोई प्राणघाती दुर्घटना उत्पन्न होता हैं उसे भी आदिदैविक कहते हैं।
संख्या दर्शन में दुःख को राजोगुणी मानते हैं इसे कार्य और चित्त का एक धर्म हम मानते हैं। और आत्मा को अलग रखा हैं।
त्रिविध दुःखों की निवृत्ति को साख्य ने अत्यंत पुरुषार्थ कहा है एवं शास्त्रजिज्ञासा का लश्य बताया है । प्रधान दुःख जरा और मरण है जिनसे लिंगशरीर अर्थात महाभूत के शरीर की निवृत्ति के बिना चेतन या पुरुष मुक्ती नहीं पा सकता है । इस प्रकार की मुक्ति या अत्यंत दुःख निवृत्ति तत्वज्ञान द्वारा— प्रकृति और पुरुष के भेदज्ञान द्वारा—ही संभव है । वेदांत ने सुखदुःख ज्ञान को अविद्या कहा है । इसकी निवृत्ति ब्रह्माज्ञान द्वारा हो जाती है । योग की परिभाषा में दुःख एक प्रकार का चित्तविक्षेप या अंतराय है जिससे समाधि में विध्न पड़ता है । व्याधि इत्यादि चित्तविक्षेपों के अतिरिक्त योग ने चित्त के राजस कार्य को दुःख कहा हे । किसी विषय से चित्त में जो खेद या कष्ट होता है वही दुःख हे । इसी दुःख सें द्वेष उत्पन्न होता है । जब किसी विषय से चित्त को दुःख होगा तब उससे द्वेष उत्पन्न होगा । योग परिणाम, ताप और संस्कार तीन प्रकार के दुःख मानकर सब वस्तुओं को दुःखमय कहना है ।
बौद्ध दर्शन में इन्हें ४ आर्य सत्यानि से अभिप्रेत कहा हैं बौद्ध कहना हैं।
आर्यसत्य चार हैं-
(1) दुःख : संसार में दुःख है,
(2) समुदय : दुःख के कारण हैं,(3) निरोध : दुःख के निवारण हैं,(4) मार्ग : निवारण के लिये अष्टांगिक मार्ग हैं।प्राणी जन्म भर विभिन्न दु:खों की शृंखला में पड़ा रहता है, यह दु:ख आर्यसत्य है। संसार के विषयों के प्रति जो तृष्णा है वही समुदय आर्यसत्य है। जो प्राणी तृष्णा के साथ मरता है, वह उसकी प्रेरणा से फिर भी जन्म ग्रहण करता है। इसलिए तृष्णा की समुदय आर्यसत्य कहते हैं। तृष्णा का अशेष प्रहाण कर देना निरोध आर्यसत्य है। तृष्णा के न रहने से न तो संसार की वस्तुओं के कारण कोई दु:ख होता है और न मरणोंपरांत उसका पुनर्जन्म होता है। बुझ गए प्रदीप की तरह उसका निर्वाण हो जाता है। और, इस निरोध की प्राप्ति का मार्ग आर्यसत्य - आष्टांगिक मार्ग है। इसके आठ अंग हैं-सम्यक् दृष्टि, सम्यक् संकल्प, सम्यक् वचन, सम्यक् कर्म, सम्यक् आजीविका, सम्यक् व्यायाम, सम्यक् स्मृति और सम्यक् समाधि। इस आर्यमार्ग को सिद्ध कर वह मुक्त हो जाता है।

जिसका अन्यथाभाव हो अर्थात् जो भविष्य में अवश्य पहुँचे, ताप दुःख वह है जो वर्तमान काल में कोई भोग रहा हो और जिसका प्रभाव या स्मरण बना हो । क्रि॰ प्र॰—होना । मुहा॰—दुःख उठाना = कष्ट सहना । तकलीफ सहना । ऐसी स्थिति में पड़ना जिससे सुख या शांति न हो । दुःख देना = कष्ट पहुँचाना । दुःख पहुँचना = दुःख होना । दुःख पहुँचाना = दे॰ 'दुःख देना' । दुःख पाना = दे॰ 'दुःख उठाना' । दुःख बटाना = सहानुभूति करना । कष्ट या संकट के समय साथ देना । दुःख भरना = कष्ट या संकट के दिन काटना । दुःख भुगतना या भोगना = दे॰ 'दुःख उठाना' । 

२. संकट । आपति । विपत्ति । मुहा॰— (किसी पर) दुःख पड़ना = आपत्ति आना । संकट उपस्थित होना । 

३. मानसिक कष्ट । खेद । रंज ।जैसे,—उसकी बात से मुझे बहुत दुःख हुआ । मुहा॰—दुःख मानना = खिन्न होना । संतप्त । होना । रंजीदा होना । दुःख बिसराना = (१) चित्त से खेद निकालना । शोक या रंज की बात भूलना । (२) जी बहलाना । दुःख लगना = मन मे खेद होना । रंज होना । 

४. पीड़ा । व्यथा । दर्द । 

५. व्याधि । रोग । बीमारी । जैसे,— इन्हें बुरा दुःख लगा है । मुहा॰— दुःख लगाना = रोग घेरना । व्याधि होना ।
इससे आपको पता चला होगा त्री दुःख क्या है इन्हें उत्पन्न होने के कारण क्या हैं एवं इसके निवृत्ति कैसे संभव है
हरि ॐ तत् सत्

Comments

Popular posts from this blog

आदि शंकराचार्य नारी नरक का द्वार किस संदर्भ में कहा हैं?

कुछ लोग जगद्गुरू आदि शंकराचार्य जी पर अक्षेप करते हैं उन्होंने नारि को नरक का द्वार कहा हैं वास्तव में नारी को उन्होंने नारी को नरक के द्वार नहीं कहते परन्तु यहां इसके अर्...

महीधर और उवट सही भाष्य के विष्लेषन

यजुर्वेद २३/१९ महीधर और उवट कभी वेद के  ग़लत प्रचार नहीं कीये थे बिना  संस्कृत के ज्ञान के बिना अर्थ करना असंभव है आर्य समाजी एवं विधर्मी बिना संस्कृत ज्ञान गलत प्रचार इनके उद्देश्य मूर्ति पुजा खण्डन और हिन्दू धर्म को तोडना हैं इनके बात पर ध्यान न दें। देखिए सही भाष्य क्या हैं गणानां त्वा गणपतिं ँ हवामहे प्रियानां त्वा प्रियापतिं ँ हवामहे निधिनां त्वा निधिपतिं हवामहे वसो मम अहमाजानि गर्भधाम त्वाजासि गर्भधम् यजुर्वेदः 23/19 भाष्यः अश्व अग्निर्वा अश्वः (शत°ब्रा° ३:६:२५) शक्ति अभिमानी गतं जातवेदस ( इहैवायमितरो जातवेदा देवेभ्यो हव्यंवहतु परजानन ऋग्वेद १०/२६) परब्रह्मण तन्स्त्रीनां मध्ये अश्वो यत् ईश्वरो वा अश्वा( शत°ब्रा°२३:३:३:५) सः एवं प्रजापति रुपेण प्रजापतिः हवामहे प्रजा पालकः वै देवम् जातवेदसो अग्ने तान सर्वे पितृभ्यां मध्ये प्रथम यज्ञकार्यार्थम् गणनां गणनायकम् स गणपतिं सर्वे  देवेभ्यो मध्ये  आह्वायामि इति श्रुतेः। प्रियपतिम्  सः गणपतिं निधिनां (गणनां प्रियाणां निधिनामतिं का°श्रौ° २०:६:१४) सर्वाः पत्न्यः पान्नेजानहस्ता एव प्राणशोधनात् तद जातवेदो प्रतिबिम्बं...

धर्म की परिभाषा

हम सब के मन में एक विचार उत्पन्न होता हैं धर्म क्या हैं इनके लक्षण या परिभाषा क्या हैं। इस संसार में धर्म का समादेश करने केलिए होता हैं लक्ष्य एवं लक्षण सिद्ध होता हैं लक्ष...